गरियाबंद जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना (pmjsy) की गुडवक्ता की कमी के कारण आये दिन कही न कही हादसा हो ही रहा है। गरियाबंद के पास पीपरछेड़ी से चिंगरमाल मुख्य मार्ग पुल गुडवक्ता हीन होने से पुल (राफ्ट) गिर गया । pmgsy निर्माण मे काफी लपरवाही पूर्वक से भ्रष्टाचार हुआ हैं जीता जागता देख सकते हैं पुल निर्माण में गुडवक्ता हीन होने के कारण यह टूटता ही रहा है दो बार यह घटना हो चुका है । थूकपालिस करके बना दिया जाता है जब पुल मे गुडवक्ता ही नही है तो कितने दिन रिपेयरिंग करने से चलेगा
विभाग , ठेकेदार द्वारा केवल खानापूर्ति करके समय निकाल रही है समय समाप्त फिर कहा जायेगा कि पुल की समय अवधि समाप्त हो गई हैं विभाग, ठेकेदार दोनो पल्ला झाड़ते नजर आएंगे । उस पुल की गुडवक्ता हीन के कारण वह पुल ज्यादा दिन ठीक नहीं सकता उस पुल को रिपेयर करके पर भी पुल टीक नहीं सकता। छड़ 2 फिट में बांधे है। 8mm के छड़ में पुल कितने दिन तक टिका रह सकता है इस प्रकार के जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही नही होती और ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण हादसा आये दिन देखने को मिल रहा है। गरियाबंद के पास पीपरछेड़ी से चिंगरमाल मुख्य मार्ग में पुल की है।