जिला गरियाबंद के विकाश खण्ड मैनपुर अंतर्गत थाना ईनदागांव में एक गुमशुदा व्यक्ति का रिपोर्ट दर्ज किया गया था जिसको पुलीस एस डी ओ पी रूपेश डांडेकर के मार्गदर्शन एवम टी आई मोहन ठाकुर के कुशल नेतृत्व में 24 घंटे में धमतरी जिला के सिहावा थाना क्षेत्र से पत्ता सजी कर गुमशुदा व्यक्ति को बरामद कर लिया है और कार्यवाही कर उनके घर वालो को सुपुर्द कर दिया है गुम शुदा व्यक्ति ग्राम पंचायत सराई पानी का है जिसका नाम कृष्ण कुमार नायक पिता हरलाल नायक हैं
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के कुशल कार्य क्षमता और एस डी ओ पी मैनपुर के मार्गदर्शन थाना इंदागांव के प्रभारी के नेतृत्व एवम निष्ठा से तथा उनके टीम के सूझ बूझ से यह सफलता मिली ये है गरियाबंद पुलिस की पहचान इस कार्य में प्रमुख भूमिका निभा रहे टी आई मोहन ठाकुर हमराह प्रधानारक्षक भूषणलाल बांधे जी आरक्षक अरुण कुमार कोमर्रा की कार्य क्षमता सराहनीय रही