एकता परिषद संगठन के तत्वावधान में पिछड़ी जनजाति आदिवासियों का न्याय एवं शांति यात्रा

0
294

एकता परिषद संगठन के तत्वावधान में सुदूर वनांचल क्षेत्र विशेष पिछड़ी जनजाति एवं क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर न्याय और शांति पद यात्रा का शुभारंभ ग्राम डुमरबाहरा से दिनांक 21/09/2021 को किया जाना है उक्त पद यात्रा 29/09/2021 को ग्राम हरदी कासरबाय में आयोजित होगा सभा में मुख्य अतिथि श्रध्देय पी. वी. राजगोपाल जी ( राष्ट्रीय संस्थापक एकता परिषद) होगें तथा दिनांक 30/09/2021 को एकता परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता द्वारा कलेक्टर जिला गरियाबंद को ज्ञापन देकर पद यात्रा का समापन किया जावेगा


उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं रुप रेखा, की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक ग्राम हरदी में आहूत किया गया जिसमें मुख्य वक्ता फिरतुराम कंवर जी, सभापति जिला पंचायत गरियाबंद दया लाल ध्रुव पुर्व सरपंच हरदी, नुरानी जैन जिला संयोजिका एकता परिषद, रामेश्वर निषाद, ढेलऊ राम साहू, बोधन राम ध्रुव, क्षेत्रीय मुखिया बुधराम साहू ग्राम सुरक्षा समिति अध्यक्ष, हिरऊ राम ध्रुव, सुखु राम साहू, गजाधर ध्रुव, हनुमान ध्रुव, रुपसिह साहू, भारत साहू, टीकाराम साहू, अवधराम, लीला बाई साहू महिला संगठन मुखिया , सोहद्रा बाई, झामिन बाई, भानसिंह ध्रुव इत्यादि उपस्थित रहें ! उक्त कार्यक्रम का संचालन नेहरू साहू क्षेत्रीय मुखिया एकता परिषद ने किया तथा आभार उद्बोधन बुधराम साहू ग्राम प्रमुख द्वारा किया गया
!