उद्यानिकी विभाग द्वारा सुपोषण अभियान में फलदार पौधे और सब्जी बीज वितरण

0
266

उद्यानिकी विभाग के द्वारा जिले में फलदार पौधा का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग पोषण बाड़ी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरझिटी आश्रित ग्राम गिधनी में उद्यानिकी विभाग द्वारा सुपोषण अभियान में फलदार पौधे व सब्जी बीज कीट वितरण किया गया। ग्राम गिधनी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुनीत राम ठाकुर ने जानकारी दिया कि हमारे ग्राम में कुपोषित बच्चें, गर्भवती महिलाओं को सुपोषित करने के लिए फलदार पौधे पपीता, नींबू, कटहल जामुन, अमरुद, नाशपाती,मुंडा, सीताफल, संतरा व सब्जी कीट में बैगन, टमाटर, कुम्हड़ा, प्याज बीज नि: शुल्क वितरण किए हैं, जो कि काफी पोषक कीट है हम ग्राम पंचायत मड़ेली उद्यानिकी विभाग और सहभागी समाज सेवी संस्था का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते है, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी शशिकांत साहू (उद्यान विस्तार अधिकारी) ने बताया कि अभी सुपोषण पखवाड़ा के अंतर्गत गांव में जरूरतमंद सदस्य को पोषक आहार कीट का वितरण शासन के सहयोग व मार्गदर्शन से कर रहे है छह वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को कुपोषण व एनीमिया तथा 15 से 49 वर्ष आयु के महिलाओ को एनीमिया से मुक्त कराने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान जन सहयोग व जनभागीदारी से प्रारंभ किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में जरूरतमंद परिवार महिला सदस्य, सहभागी संस्था, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , व ग्रामीण उपस्थित रहे।