गरियाबंद के नगर में गोपाल यादव नामक नवयुवक द्वारा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षण वेदवती को आकर किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल रोड़ किनारे पड़ा मिला जिसके बाद वह स्वंय थाना आ कर मोबाइल को थाना प्रभारी वेदवती दरियों को दिया । जिनके बाद थाना प्रभारी ने थाना के टेक्निकल टीम के साथ मिलकर मोबाइल स्वामी अभिषेक राव निवासी शंकर नगर रायपुर को ढूंढ कर मोबाइल फोन को उनके हवाले किया गया। युवक गोपाल यादव ने एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाया। अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मोबाइल को पुलिस के हवाले किया।