गरियाबंद जिला में कृषि विभाग की बड़ी घोटाला सामने आई है बीज निगम के द्वारा पूरे गरियाबंद जिला में 2013/14 में किसानों को बीज प्रदान किया गया था । बीज में दो किस्म की थी इतना ही नही 30 % बीज में उत्पादन हुआ था 70% बीज खराब होने से किसान कर्ज में डूब गये थे किसानों ने बीजखराब होने की शिकायत कृषि उपसंचालक को भी दी गई है। किसानों को मुआवजा देने को कहा गया था मगर अभी तक किसानो को कोई सहायता राशि नही मिली है केवल फाइल में ही दम तोड़ कर रह गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत हाईब्रीड धान प्रदर्शन हेतु KRH – 2 छ.ग. राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम रायपुर द्वारा प्रदाय किया गया था । क्षेत्र के कृषिको से शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके अनुसार KRH – 2 के पौधों की बढ़वार में भिन्नता है तथा पौधो में दाने नहीं बनने सबधो शिकायत प्राप्त हुई थी । जिसके संबंध में जिला स्तरीय दल द्वारा किसानों के खेतों का सभी विकासखंडो में भ्रमण किया गया 1. KRH- 2 हाईब्रीड़ धान के पौधों में निम्न विसंगतियाँ दृष्टिगत हुई. ( अ ) पौधों की ऊंचाई दो अलग अलग ऊंचाई के पौधे 3 फिट एवं 4 फिट के पौधे खेतों में दिखाई दिये । इसका कारण Segregation हो सकता है । ( ब ) कम ऊचाई के पौधों में दाने गुरुयुक्त ( IVitli AtyII ) है जबकि अधिक ऊंचाई के पौधे बिना मुछो ( Vithout Awin ) के है । ( स ) कम ऊंचाई के पौधों में कसे कम संख्या में 8-9 है जबकि अधिक ऊंचे पौधों में कसो की संख्या 12-15 है । ( द ) कम ऊंचाई के पौधों में दानों की संख्या का है तथा दानो में आंशिक रूप से दीज नही बन रहा है जबकि अधिक ऊंचाई के पौधों का विकास सामान्य है तथा बीज भराव अच्छा है । हाईब्रीड किस्म के F – 1 पीढ़ी में एक ही गुण जो प्रभावी ( Dominent ) होता है दिखाई पड़ता है जबकि दुसरा अप्रभावी ( Recessive ) गुण छिपा होता है , किन्तु KRH – 2 किस्म में पौधों की उचाई , बीजों की संख्या , बीजों में दुध न भरना , मुँज्युवन विभिन्नता प्रदर्शित हो रही है । जिसका कारण Segregation हो सकता है । ऐसी संभावना है कि कंस उचाई के पौधे में Male Sterile पौध होने की संभावना है । इस प्रकार – उपज में ऋणात्मक प्रभाव दृष्टिगोचर है , जिससे फसल उत्पादन में ( 30 से 50 प्रतिशत ) कमी होने की संभावना है । Supply Seed Source की उच्च स्तरीय जाँच कराई जाये । इस प्रकार पौधों के कम फसलोत्पादन से किसान निराश है एवं अत्यधिक आक्रोशित है तथा क्षतिपूर्ति / मुआवजा की मांग कर रहे है । अगले वर्ष उपरोक्त संकर किस्म KRH – 2 किया गया था। सब रिपोर्ट हुआ था मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई किसानों को अभी तक मुआवजा राशि नही मिली। लाखो का घोटाला किया गया सभी लोग अपने अपने जेब हरी करने के बाद फाइल को दबा दिया गया।