महानदी रायपुर के आदेशानुसार अब जिला में आवेदन देने की समय सीमा बढ़ी।

0
1460

गरियाबंद चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से अब 20 अगस्त 2021 तक गृह विभाग द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में धन वापसी करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के अनुविभाग स्तर पर अधिकारियों को अधिकृत किया है। उसके पश्चात कलेक्टर के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विश्वदीप, छुरा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता सोम, को राजिम हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जी.डी. वाहिले, मैनपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरज साहू तथा अनुविभाग देवभोग हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टीका राम देवांगन को अधिकृत किये गये है। पूर्व में यह तिथि 06 अगस्त , शुक्रवार तक ही था। अब शासन ने निर्देशानुसार समय अवधि बढ़ाई गई ।जो 20 अगस्त तक हो गया है।