गरियाबंद- अमलीपदर व खरीपथरा रोड़ में सी सी सड़क महिने भर में दरारें पड़ने लगे हैं ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता व स्तरहीन कार्य किया गया है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लाखों-करोड़ों रुपए से बनी सीसी सड़क जो कि महीने भर में ही दरारें आने लगी है। और गुणवत्ताहीन बनाया गया है। एक साल भी ठीक नही सकती । भारत सरकार ने के द्वारा 2001 की जनगणना के आधार पर असंबद्ध ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिए सरकार एक प्रमुख उद्देश्य के लिए जिसमें गांव गांव तक आम जनताओ को लाभ एवं सुविधा के लिए शहर से लेकर गांव तक विकास हो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उद्देश्य है इस इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 से अधिक आबादी वाले जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में 250 लोगों की आबादी वाले गांव में सड़क संपर्क से वंचित ना हो गांव को मुख्य मार्ग से शहर तक पक्की सड़क हो यही उद्देश्य लेकर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी योजना को लागू किया इसका नाम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना दिया गया केंद्र सरकार की ओर से गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( पीएम जी एस वाई) की योजना में अमलीपदर से खरीपथरा समूह क्रमांक सीजी CG23 -161 लंबाई 10.08 किलोमीटर बनाई गई है जिसमें से डामरीकरण 9.01 है। ओर सी सी सड़क 1.07 है जो कि गुणवत्ताहीन बनाया गया है जिसकी लागत डामरीकरण और सी सी सड़क 133.88 लाख रुपये है करोड़ की लागत में बनी सड़क एवं सीसी रोड की स्थिति अभी से दम तोड़ती नजर आ रही है
ग्रामीणों द्वारा जानकारी लेने पर बताया कि यह सीसी सड़क महीने भर ही हुआ है की अभी से दरारें आने लगी है जो की साल भर भी टिकना नामुमकिन है ठेकेदार द्वारा बनाया गया सीसी सड़क गुणवत्ता व कहीं-कहीं पर मोटाई में भी कमी नजर आ रही है केवल 2.50 इंच या 3 इंच मोटाई हैं इस रोड का पहले भी यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित गई थी। लेकिन अधिकारियों या ठेकेदार की लापरवाही को अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। बड़ा सवाल यह है समाचार प्रकाशन के बाद भी इस रोड की जांच होती है या नहीं इसी सड़क को देखकर ऐसा लगता है ठेकेदार द्वारा बड़ी अनदेखी व स्तर हीन कार्य करके कम लागत में निर्माण कार्य को पूरा करके बची शेष राशि का बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। लेकिन यह आम जनता में बड़ा सवाल खड़ा यह है कि सरकार लाखों करोड़ों की लागत से बनी सड़क गुडवक्ताहीन से काम किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि ठेकेदार , इंजीनियर के द्वारा मोटी रकम लेकर अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं। इसलिए सड़क हो या सीसी रोड में गुडवक्ताहीन से काम करते है