परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक -02 ग्राम सड़क विकास अभिकरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस 2 में रावणडिग्गी की आश्रित ग्राम चिपरी में पुल निर्माण गुणवत्ताहीन

0
265

गरियाबंद- परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक -02 छ.ग. ग्राम सड़क विकास अभिकरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस 2 में


ग्राम पंचायत रावणडिग्गी की आश्रित ग्राम चिपरी में पुल बन रही है रोड क्रमांक RD 6940 मी . लम्बाई -72 मी .पुल , लागत रू . – 294.93 लाख , पैकेज क्र . -CGLSB 23-20 गारण्टी की अवधि – बोड पर लिखते हैं कि 5 वर्ष कार्य पूर्ण होने के बाद दिया जाता है। मगर ठेकेदार का कार्य पूर्ण होने की तिथि के बाद 5 साल की गारंटी होती है ठेकेदार अपनी काम को 3 या 4 साल में पुल निर्माण करता है मगर विभाग एवं ठेकेदार दोनो ही सब को कन्फ्यूज कर बोड लिखा देते हैं। पुल के ठेकेदार का नाम व पता – मेसर्स श्री राम कुरुद , निवसी कार्यपालन यंत्री के. के. श्रीवास्तव , पुल में छड़ 12 mm, 10 mm, 8mm का ही छड़ लगया जा रहा है कार्यपालन अभियंता के. के. श्रीवास्तव से जानकारी लेने पर कहा गया कि हम लोग सही काम कर रहे हैं। ड्रिंईग के हिसाब से कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुल का काम गुडवक्ताहीन से काम कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण देखने वाला कोई नही है। चिपरी ग्राम नक्सल प्रभावित होने से लोग डरे हैं इसी का फायदा ठेकेदार उठा रहे हैं मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं। परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक -02 गरियाबंद में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है। पुल में ठेकेदार निर्माण में सरकारी नियमों को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से गुणवत्ताहीन पुल का निर्माण कर रहे हैं। पुल गुणवत्ताहीन से बन रही है। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली पुल इस तरह स्तरहीन बन रही है। विभाग के द्वारा अच्छी स्थिति में होने दावा कर रहा है। पर यह समय बताएगी की विभाग अपनी बातों में कब तक टिकी रहती है । विभाग को कार्य पूर्ण दिनांक के बाद में ही एच् डी, पिजी को रोका जाए। जो ठेकेदार द्वारा गुडवक्ताहीन से काम करते हैं उस ठेकेदार को ब्लॉक लिस्ट कर देना चाहिए मगर गरियाबंद में यह नही है।