पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल द्वारा चिंता व्यक्त किया और आम जनता से अपील किया है विगत दो वर्षों की सड़क दुर्घटना की जानकारी देखिए

0
371

वाहन संबंधी दस्तावेज मोबाईल में रखे होने पर वह मान्य रहेगा।

जिला गरियाबंद में वर्ष 2020 मई तक कुल सड़क दुर्घटनाओं में 40 की मृत्यु तथा 128 लोग घायल हुए थे जबकि वर्ष 2021 मई तक यह आकड़ा बढ़ कर कुल 45 की मृत्यु तथा 134 लोग घायल हुए है इस प्रकार वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना मृत्यु में 5 लोगो की अधिक जान गई है सड़क दुर्घटना में कुल मृत्यु का सर्वाधिक 84 प्रतिशत मृत्यु मोटर सायकल सवार करने वालो की हुई है जिसमें अधिकांश मौत शराब व तेज गति से वाहन चालन करने पर एक्सीडेंट होने से सिर पर गंभीर चोंट लगने से हुई है।

सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में गरियाबंद पुलिस द्वारा जिला गरियाबंद में जिला में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर आम-जनो को समझाईश भी दिया जा रहा है। ऐसे चालक जो नियमो को तोड़ रहे हैं उन पर लगातार चलानी करवाही भी पुलिस विभाग के द्वारा की जा रही है।बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल द्वारा चिंता व्यक्त किया गया और उन्होंनेआम जनता से अपील किया है कि सभी वाहन चलाते समय यातायात के नियमो का पालन करें ,मोटर सायकल चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट धारण करें, तीन सवारी न बैठे, शराब सेवन कर व तेज गति वाहन चालन न चलाए , चारपहिया वाहन में यात्रा के दौरान सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगावे , नाबालिग बच्चों को वाहन न देने, यात्रा के दौरान वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज रखने, सड़क दुर्घटना में घायल लोगो की मदद करें तथा व्यापारिक वर्ग भी दुकान के सामने वाहन को व्यवस्थित ढ़ग से रखने में पुलिस की सहायता करें। वहीं यातायात प्रभारी उमेश कुमार राय ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु जिला गरियाबंद में लगातार प्रयास किया जा रहा है, चालानी कार्यवाही भी तेज कर दी गई है चालानी कार्यवाही के दौरान वाहन संबंधी दस्तावेज मोबाईल में रखे होने पर वह मान्य रहेगा।