ग्राम पंचायत सड़क परसूली के एक बुजुर्ग प्यारीलाल पिता भारत यादव उम्र 70 वर्ष हितग्राहि ने स्वयं कलेक्टर परिसर के समाज कल्याण विभाग में आकर कहा कि साहब मुझे पीठ में दर्द होता है मुझे बैसाखी की आवश्यकता है
मेरे पास लकड़ी का बैसाखी है । इसमे मुझे परेशानी होती है। समाज कल्याण विभाग द्वारा बुजुर्ग की सहायता आधे घंटे के अंदर की प्यारीलाल को बैसाखी दिया गया । जिला अधिकारी समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक नरेंद्र देवांगन ने बुजुर्ग को वैशाखी दिलवाई।