चेम्बर के पदाधिकारियो ने कलेक्टर से की सौजन्य की मुलाकत कोरोना की रोकथाम के लिए जिला कलेक्ट्रेट के कार्यों में प्रशंसा की सराहना भी की

0
198

गरियाबंद – शनिवार को जिले के चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियो ने कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर से सौजन्य भेंट की और जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की।

चेंबर ऑफ कामर्स के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रकाश रोहरा और पूर्व मंत्री लालचंद मेघवानी ने कहा कि कोरोना के पहले लहर और दूसरी लहर में भी जिला प्रशासन के बेहतर प्रयास और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाए गए जरूरी निर्णयो के कारण आज जिले में संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। इसके लिए सभी व्यापारियो की ओर से उन्होने जिला प्रशासन को बधाई भी दी। व्यापारियो ने कहा कि लाकडाउन में भी सभी व्यापारी प्रशासन के आदेश का पालन कर रहे है, प्रशासन ने उन्हे सहुलियत भी दी परंतु प्रशासन से कुछ रियायते भी चाहते हैं। व्यापारियो ने कहा कि जिले में दुकाने खोलने की समय अवधि बढ़ाई जाए, इसके साथ ही सभी प्रकार के व्यापारी दुकाने को खोलने की अनुमति दी जाए ताकि हर वर्ग के व्यापारी आर्थिक नुकसान से पीड़ित ना हो। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेश शीतलानी, रितेश शीतलानी, नरेन्द्र जैन, पवन गुप्ता, अकरम खोखन, हरमेश चावड़ा, प्रतीक सिंह भी मौजुद थे। इस दौरान व्यापारियों ने जिला प्रशासन के सौजन्य से जिले को मिले शव वाहन, आक्सीजन सिलेण्डर, वेन्टीलेटर सहित अन्य सुविधाओ के लिए प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद व्यापारियो ने अपर कलेक्टर जे आर चैरसिया से भी सौजन्य भेंट की