धान चोरी करने वाला 3 आरोपीगणों को भेजा गया जेल।

0
418

मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गरियाबंद प.क्र. 1650 समिति प्रबंधक व प्रभारी धान उपार्जन केंद्र कृषि उपज मंडी गरियाबंद के द्वारा दिनांक 13.05.21 को रात्रि लगभग 2:30 से 3:00 के दौरान 7 बोरी धान अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था चोरी होने की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में दिनाँक 14.05.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर अपराध क्रमांक 144/2021 धारा 379,भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर होने से घटना की जानकारी तुरंत जिला के आला अधिकारियों का दी गई जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो,सुखनंदन के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश में जुट गये। मुखबीर सूचना पर आरोपीगणों 1. पप्पू उर्फ पारस मणि पिता बाबूलाल निषाद उम्र 22 साल 2. अजय बघेल पिता गजेंद्र बघेल उम्र 19साल 3. रेसु उर्फ दिगंबर नेताम पिता रोहित नेताम उम्र 20 साल साकिनान वार्ड नंबर 8 डाकबंगला थाना वा जिला गरियाबंद को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया तथा जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी की गई धान को आरोपीगणों से जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि राजेश मिश्रा, प्र आर कुबेर बंजारे आर मुरारी यादव महेंद्र चेलक लेनदास रत्नाकर योगेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:-


1. पप्पू उर्फ पारस मणि पिता बाबूलाल निषाद उम्र 22 साल

अजय बघेल पिता गजेंद्र बघेल उम्र 19साल

रेसु उर्फ दिगंबर नेताम पिता रोहित नेताम उम्र 20 साल साकिनान वार्ड नंबर 8 डाकबंगला थाना वा जिला गरियाबंद