छुरा:- छग विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद ने नागरिको से किसी भी तरह के अफवाहो से बचते हुए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है।इस संबंध में अध्यक्ष मंगलमूर्ति ने लोगो को सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी है तथा सभी को टीकाकरण कराने हेतु सामुदायिक स्तर पर प्रेरित करने पर जोर दिया है।
मंगलमूर्ति के अनुसार कोरोना टीकाकरण में सामान्य दर्द या बुखार हो सकता है लेकिन इससे कोई भी नुकसान नही।स्वास्थ्य केन्द्रों में मुफ्त लगाए जानेवाले वैक्सीन से हमारी इम्यूनिटी बढ़ती है।टीकाकरण के बाद भी यदि कोई संक्रमित होता भी है तो वायरस उसे केवल आंशिक तौर पर ही नुकसान पहुंचा सकते हैं। पीड़ितो के लिए किसी भी स्तर में रेमडिसिविर इंजेक्शन की कोई कमी नही और न हि आक्सीजन सिलेंडर कम है।हमारे कोरोना वारियर्स संक्रमण रोकने की हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं जनता को उनका सम्मान करते हुए गाइडलाइंस का पालन कर अच्छे नागरिक होने का परिचय देना चाहिए। कोरोना के बढ़ते कहर और बरती जानेवाली सावधानी के बीच दवाई,इंजेक्शन,आक्सीजन सिलेंडर तथा टीकाकरण को लेकर कई तरह की बाते सामने आ रही है जिसमें ज्यादातर अफवाह सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है इससे आमजन काफी भ्रमित हो रहे हैं। इस तरह समाजसेवीसंगठनो,जनप्रतिनिधियो तथा शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकताअभियान कुछ प्रभावित होते दिख रहे हैं ऐसे अफवाह फैलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही आवश्यक है।इस महामारी में दिवंगत हुएशिक्षको,व्यापारियों,किसानो,कर्मचारियो तथा जनप्रतिनिधियो के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मंगलमूर्ति ने समस्त जनप्रतिनिधियो से इस संकट को राष्ट्रीय आपदा मानकर टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान में सहयोग करने की अपील की है।इस बीच नर सेवा ही नारायण सेवा की तर्ज पर विभिन्न माध्यमो से जरूरतमंदो के लिए भोजन व्यवस्था तथा इंजेक्शन,दवाई,आक्सीजन सिलेंडर हेतु किए जा रहे सहयोग के लिए साधुवाद प्रेषित करते हुए सभी के लिए प्रेरणादायी पुण्य कार्य बताया है।वैश्विक महामारी के दौर में जाति धर्म और सम्प्रदाय के विचारो से ऊपर ऊठकर भारतीय संस्कृति की यह झलक निश्चित ही एक नया सवेरा लाएगा।संगठन की ओर से कन्हैयायादव,बेदराम,उत्तम पटेल,टेप कुमार,चिरंजीव साहू,बंशीलाल छगनलाल,गौकरण,प्रीति,लीलावती,श्यामकुमारी,धनेश्वरी,रेणुका देवांगन आदि ने कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण की अपील की है ।