छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के चुनाव हुआ संपन्न

0
507

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला गरियाबंद में जिलाध्यक्ष एवं 4 परियोजना अध्यक्षों का चुनाव गरियाबंद में आज संपन्न हुआ
जिसमें जिला अध्यक्ष गरियाबंद के लिए श्रीमती मंजरी गुप्ता को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया तथा फिंगेश्वर परियोजना से परियोजना अध्यक्ष के लिए श्रीमती दुलारी साहू देवभोग परियोजना अध्यक्ष के लिए श्रीमती अंबिका बघेल, गरियाबंद से परियोजना अध्यक्ष के लिए श्रीमती ईश्वरी वर्मा को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया एवं मैनपुर परियोजना अध्यक्ष के लिए श्रीमती हेमीन निर्मलकर को 20 मतों से विजयी घोषित किया गया। बैठक में प्रांतीय संरक्षक श्री पी आर कौशिक एवम संयोजक देवेंद्र पटेल गरियाबन्द से बसन्त त्रिवेदी तेजेश शर्मा अनूप महाडिक उपस्थित रहे