गरियाबंद/ जिले के विकासखंड मैनपुर मुख्यालय से लगे दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम नाहनबिरी में विगत एक महीने से बिजली की समस्या जिसमे बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या निरंतर बनी हुई है जिसके चलते ग्रामीणों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।खास तौर पर देखा जाय तो जल संकट जो कि बिजली के कटौती के चलते हो रही है ।आज गांव की महिलाओं ने इस समस्या को लेकर विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंचे और वहां के ए.ई. तिवारी को अपनी परेशानियों से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण लिए जाने कहा गया । साथ ही उक्त परेशानी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर के नाम ज्ञापन दिया गया महिलाओं ने बताया कि ग्राम नाहनबिरी में यह समस्या निरन्तर पिछले एक माह से बनी हुई है कि एक माह से गांव में बिजली नही है और बिजली के होने के बाद भी लो वोल्टेज की समस्या रहती है । जिसके कारण पीने के पानी बोर तक चालु नही हो पाता गर्मी के चलते छोटे छोटे बच्चे दिनभर परेशान रहते हैं और भी ऐसी कई समस्याएं हैं जिसके कारण ग्रामवासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
ज्ञापन सौंपने वालों में नंदनी पांडे,मोना यादव,श्रीमती मीना पांडे,श्रीमती कमला पांडे,मधु यादव,लक्ष्मी यादव,पुनममरकाम,पवन ध्रुव,सुमृत यादव, ममता पांडे,अभय कुमार,शिवम् कुमार,शीतल पांडे, अंशु कुमार आदि शामिल थे ।