स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ शोषण कई महीनों से परेशान

0
532

स्वास्थ्य यांत्रिकी गरियाबंद जिला में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान नही मिलने से परेशान होकर अध्यक्ष / समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सहित सभी लोग कलेक्टर जा कर अपनी गुहार लगाई यह एक बार नही है इन छोटे कर्मचारियों को हर बार अपनी हक के लिए लड़ना पड़ता है । जहाँ नल जल योजना के तहत करोड़ रुपये का काम यहाँ चलता रहता है। कई ठेकेदारों को यहाँ टेंडर के मध्यम से करोड़ों का काम चलने वाला विभाग वह अपने कर्मचारियों को क्यों भूल जाते हैं । क्या कारण है कि यह छोटे कर्मचारियों का केवल शोषण होता ही रहता है यह छोटे कर्मचारियों के साथ यह संघर्ष करना पड़ता है। एक बार नही हर बार यह बेचारे अपना काम बड़ी मेहनत से करते हैं लेकिन इनके ऊपर कोई नही देखता है टेंडर का काम रहता है तो बहुत ही जल्दी हर काम हो जाता है । अधिकारी केवल टेंडर पर ज्यादा ध्यान देते है। गरियाबंद में 19 कर्मचारियों राजिम के 17 कर्मचारियों 7. देवभोग के और मैनपुर 05 कुल 41 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों वेतन नहीं मिला