ग्राम अमाड़ में महिला, पुरुष ग्राम रक्षा समिति में नए सदस्यों को शामिल किया गया है। जिसमे गांव में छोटी छोटी मगर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।

0
172

ग्राम अमाड़ डीजीपी पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी गरियाबंद एवं रूपेश कुमार डाडें एसडीओपी मैनपुर के नेतृत्व में जन चौपाल कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के पहले महिला सुरक्षा समिति का गठन किया गया जिसमें 15 महिलाएं की समिति बनी है पुरुष ग्राम रक्षा समिति में नए सदस्यों को शामिल किया गया है

ग्राम की सामान्य जानकारी के साथ जन चौपाल मैं उपस्थित ग्राम के पटेल सज्जन सिंह नेताम से जानकारी नोट किया गया गांव की जनसंख्या 900 से ऊपर हैं सबसे ज्यादा भुंजिया जाति 70 घर गोंड जाति 30 घर यादव जाति 25 घर लोहार जाति दो घर राजपूत ठाकुर एक घर है गांव में मिडिल स्कूल तक हैं एक माता देवालय एक निस्तारित तालाब है सौर ऊर्जा की बिजली है उपस्थित ग्रामीणों को अपने घर में बच्चों के सामने शराब नहीं पीने पीते खाते दौरान बच्चों से सर्व नहीं कराने बच्चों के सामने बड़े बड़ों में अपशब्दों से गाली गलौज नहीं होने बीड़ी तंबाकू नहीं पीने बुराई युक्त संपूर्ण कार्य बच्चों के सामने नहीं करने की समझाइश दिया गया ताकि बच्चें को अच्छे संस्कारवान बना सके उपस्थित महिलाओं को कोई बच्चा के तबीयत खराब होने बच्चा की ज्यादा रोने दूध उल्टी करने किसी के तबीयत में सुधार नहीं होने की स्थिति में किसी के ऊपर जादू टोने की शंका करके झगड़ा विवाद होकर गंभीर घटना घटित कर लेते हैं जिसके संबंध में जागरूक किया गया किसी के घर पति द्वारा प्रतिदिन शराब पीना पत्नी ऊपर अनावश्यक शंका करना लड़की लड़की पैदा होने या बच्चा नहीं होने की बात पर महिला द्वारा कहीं काम मजदूरी में जाने पर शंका करना शारीरिक अस्वस्थता के चलते काम धंधा नहीं कर पाने की बात पर किसी न किसी बात पर झगड़ा विवाद होने जिस से मारपीट होकर पति पत्नी के संबंध विच्छेद तक की समस्या हो जाती है ऐसे निराकरण के लिए घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 के बारे में जानकारी दिया गया गांव में अक्सर नाबालिक बच्चे प्रेम संबंध करके बाहर बिना बताए चले जाते हैं जिस के संबंध में बालकों के लैंगिक अपराधों के संरक्षण अधिनियम 2012 जानकारी दिया गया गांव को स्वच्छ बनाए रखने सभी को अपने आसपास एवं गांव गली को एकजुटता होकर स्वच्छता बनाए रखने संकल्प किया गया ग्राम अमाड़ उदंती अभयारण्य के बीचोबीच स्थित होने से ग्रामीणों को महुआ बीनने समूह में जंगल जाने बताया गया ताकि जंगली जानवरों से सतर्क रह सके महुआ पेड़ की बात पर से झगड़ा विवाद नहीं होने समझाइश दी आ गया ग्रामीणों को समस्या एवं शिकायत पूछा गया जो बताए कि ग्राम में कक्षा आठवीं तक स्कूल है आगे पढ़ाई के लिए मैनपुर या बाहर हॉस्टल में रहकर या किराए में रहकर पढ़ना पड़ता है जिससे अधिकतर गरीब बच्चे ना तो हॉस्टल में रह पाते हैं और ना ही किराए पर रह कर पढ़ पाते हैं लड़कियां ज्यादातर गांव में ही पढ़ कर छोड़ देते हैं यह गांव नदी नालों के बीच में बसा होने के कारण किसी भी आपातकालीन स्थिति में अस्पताल नहीं जा पाते दुर्गम क्षेत्र होने से लंबा सफर करके ग्राम बमनी झूला में धान बेचने जाना पड़ता है उपस्थित गांव के पूर्व रक्षा समिति के उपस्थिति में होली त्यौहार पूर्व होली त्यौहार को शांति पूर्ण मनाने शांति समिति का मीटिंग लिया गया शांति समिति एवं महिला सुरक्षा समिति को गांव में शराब पीकर अनावश्यक झगड़ा विवाद ना हो इस पर निगाह रखने किसी भी स्थिति को अवगत कराने सर्वसम्मति से सहमत हुए हैं कार्यक्रम में सरपंच पुरुषोत्तम सिंह मांझी जगदीश नागवंशी पवन यादव हीरा सिंह पोर्ते सज्जन सिंह नेताम रूपचंद नागवंशी उपस्थित रहे