राजिम में साहू युवा प्रकोष्ठ ने किया अमितेश शुक्ला का पुतला दहन

0
636

राजिम विधायक अमितेश शुक्ला द्वारा जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू को मंच में अभद्र अपशब्द तथा बार-बार समाज को नीचा दिखाने का प्रयास करने वाले राजिम विधायक अमितेश शुक्ला के विरोध में जमकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ लेकिन अमितेश शुक्ला साहू समाज को किसी भी प्रकार का माफीनामा नहीं आने पर उनके विरोध में आज राजिम के सुंदरलाल शर्मा चौक में साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा जमकर नारेबाजी व पुतला दहन किया गया जिले के पूरे प्रशासन को तैनात किया गया था भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था पुलिस के साथ तगड़ा झूमा झटकी भी हुए प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगेश साहू तथा राजिम क्षेत्र के युवा नेता हरीश साहू के सैकड़ों युवा साथियों के द्वारा किया गया जिसमें किशोर साहू प्रकाश साहू चेमन साहू नेपाल साहू तूकेश साहू देवेंद्र साहू सुमन साहू होरी साहू लिमन साहू खोमं साहू शिव शंकर साहू वेद प्रकाश साहू राजू साहू झामण साहू झलेंद्र साहू दिकेश साहू नेमीचंद साहू आदित्य साहू पुरुषोत्तम साहू सत्येंद्र साहू आशा साहू मनोज यादव टोकेश साहू तेजसिंह सुभाम तारक जितेंद्र साहू वेदव्यास साहू किशन साहू मनोज साहू रूपेश कुमार लीकेश ध्रूव कोमल साहू गजाधर साहू पुनाराम साहू दीपचंद लीलाराम भागवत नेमीचंद उत्तम साहू हीरालाल तुकेश साहू यश कुमार निक्कू नरेश साहू सलिक पप्पू साहू आशाराम इंद्रजीत साहू हृदय साहू रेखरम साहू नेमण साहू लोकनाथ साहू धनेंद्र साहू वीरेंद्र साहू राहुल प्रमोद साहू कीर्तन साहू धनंजय साहू लाल चंद साहू गज्जू साहू ललित साहू ताराचंद साहू गजेंद्र यादव पुरुषोत्तम चुम्मन साहू रामनाथ साहू डीहु साहू शत्रुघ्न साहू अशोक साहू शंकर साहू भारत साहू नेतराम साहू रामाधार रामदयाल साहू गिरवर साहू लिखूं साहू पूनम किशन साहू हेमनरायान कोमल ओंकार साहू लिखेश्वर साहू भागवत साहू भीखम साहू संतु साहू लकेश साहू जितेंद्र साहू राकेश साहू ईश्वर साहू कमलेश साहू उमाकांत साहू महेंद्र साहू शंकर साहू कामता साहू लेखु साहू प्रीतम साहू लेखराम भूषण साहू गिरवर साहू संजय साहू कृष्णा साहू बाबूलाल साहू त्रिलोकी साहू मनोज कुमार संजय साहू
जमकर अमितेश शुक्ला के खिलाफ नारेबाजी वा पुतला फूंका गया राजिम क्षेत्र में अमितेश शुक्ला के खिलाफ साहू समाज में सभी जगहों पर आक्रोश व्याप्त है
समय रहते समाज के लोगों से माफी नहीं मांगा गया तो अमितेश शुक्ला के खिलाफ साहू समाज द्वारा निंदा प्रस्ताव भी लाया जा सकता है