साहू समाज के आड़ में राजनीति कर के बदनाम करने की कोशिश : तारक

0
239

गरियाबंद खेलन तारक ने कहा कि साहू समाज के आड़ में राजनीति न करे विधायक शुक्ल को बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा है हमे जनता की सेवा करना है । उसी में ध्यान दें तारक ने कहा कि जन सेवा के कार्य से ज्यादा रोहित साहू को अपनी ही रोना रोते रहते हैं अपनी जो कार्य है जनता की सेवा करना उस कार्य से भटक रहे हैं ।


जोगी कांग्रेस, को कोई और काम नही सिर्फ दूसरों को बदनाम करना । पूरे जिले गरियाबंद में हर जगह हर कार्यक्रम चाहे छोटा कार्यक्रम हो चाहे बड़ा कार्यक्रम चाहे कोई भी आयोजन हो मुझे तो समझ में आ रहा है शायद भोली भाली जनता अब सब जान रही हैं ।
रोहित साहू द्वारा केवल राजनीतिक है