प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ समापन। इस प्रतियोगिता में बलौदा बाजार की टीम प्रथम रही

0
519

छुरा ब्लाक के ग्राम पंचायत खरखरा में प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ समापन। इस प्रतियोगिता में बलौदा बाजार की टीम प्रथम रही ₹40000 इनाम रनरअप सिवनी रही।₹25000 प्राप्त किए समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव स्पोर्ट्स कॉग्रेस अधिवक्ता आकाश दीक्षित रहे।आकाश अपनी बातों को रखते हुए कहा खेल हमारे जीवन में मित्र की भांति अभिन्न अंग है खेल में हम मान ले तो हार है।

और अगर ठान ले तो विजय सुनिश्चित होती है और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता सफल आयोजन के लिए नागेश साहू व ग्राम वासियों को बधाई दी वह लगातार क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने का संकल्प लिया। विशेष अतिथि के रूप में रितेश दीक्षित शैलेंद्र दीक्षित पुनीत ठाकुर संदीप सोनी ग्राम पंचायत सरपंच ग्राम के पटेल समाजसेवी मनोज पटेल व ग्रामवासी सम्मिलित हुए।