गरियाबंद जिले में कोविड-19 संक्रमण को लेकर आज प्रेस वार्ता किया गया। जिसमें गरियाबंद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने अपने सभा कक्ष में कोविड 19 संक्रमण के लगभग 1 वर्ष बाद ही इससे बचाव हेतु कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन निकल जाने से राज्य एवं जिले कोविड वैक्सीन जिनका नाम कोविशील्ड हैं। कोरोना वैक्सीन टीका प्राप्त होने से जिले में प्रथम चरण हेतु कुल 3940 डोज प्राप्त हुआ है । प्रथम टीकाकरण का शुभारंभ किया जाना है कल दिनांक 16 जनवरी को जिले के 03 टीकाकरण सत्रों जिला चिकित्सालय गरियाबंद , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – फिंगेश्वर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम से किया जाएगा ।
प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया जाना है । तदोपरांत 18 जनवरी 2021 से जिले के 7 और सत्रों में इस प्रकार कुल 10 सत्रों में टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है । कोविड 19 टीकाकरण हेतु जिले में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है , जिले में कुल 6473 लाभार्थी पंजीकृत है जिनमें 60 प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण किया जावेगा । कुल 13 कोल्ड चैन प्वाइंट व 26 सत्र स्थल चिन्हांकित किये गये हैं । प्रति रात्र स्थल में 05 सदस्यीय टीम व रिजर्व टीम बनाया गया है । जिसमें लगभग 230 प्रशिक्षित स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है । किसी भी प्रकार के सामान्य दुष्प्रभाव से बचाव हेतु सभी टीकाकरण सत्रों में एनाफाईलेक्टिक किट उपलब्ध कराई गई है तथा AFFI ( Advcrsc event following immunization ) के लिए 22 संस्था जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय , 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीकाकरण सत्रों से लिंक किये गये हैं । जहां प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है । वर्तमान में जिले में कुल 76169 कोविड -19 सैम्पल लिए गए हैं जिनमें 4321 काविड संकमित मरीजे पाये गए है , कुल 4105 रिकवर , वर्तमान में कुल 88 एक्टीय मरीज है । जिले में कोविड 19 से अब तक कुल 51 लोगों की मृत्यू हुई है । वैक्सीन लगने के उपरांत भी Covid Appropriate Behaviour ( दो गज दूरी . हाथ सावुन से धोना ) तथा मास्क पहनना ) का पालन करना अनिवार्य है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . नवरत्न जिला – गरियाबंद ( छ.ग. ) एवं कोविड-19 से संबंधित उनकी पूरी टीम उपस्थित रहे।