गरियाबंद – फिंगेश्वर मामला कोमा निवासी रूपेश कुमार साहू पिता बैसाखु राम साहू उम्र 32 साल का है जो आरोपी हेमंत कुमार वर्मा अपने साथी राजेश कुमार साहू निवासी कोमा के साथ मिलकर प्रार्थी को मंत्रालय में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम से पृथक से ₹70000 एवं ₹20000 कुल ₹90000 राशि लेकर धोखाधड़ी किया है । प्रार्थी द्वारा नौकरी नहीं लगने से अपने ही गांव के आरोपी राजेश कुमार साहू को रकम वापस करने के लिए बोला तब उनके द्वारा टालमटोल करते हुए आरोपी हेमंत कुमार वर्मा का नाम लेते रहा जिस पर से प्रार्थी के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी एवं आरोपियों के द्वारा रकम का लेन देन वर्ष 2016 में किया गया था। प्रकरण में एक आरोपी कोमा निवासी राजेश कुमार साहू पिता रामसेवक साहू उम्र 49 वर्ष को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल निरुद्ध किया जा चुका था । आरोपी हेमंत वर्मा अपराध से बचने के लिए अपने गृह ग्राम सिलतरा में खेत व मकान को बिक्री कर रायपुर में अलग अलग जगह पर किराये में रहता था।
गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही * से नौकरी लगाने के नाम से पैसा लेकर धोखाधड़ी करने वाले 1 साल से फरार आरोपी को थाना राजिम पुलिस किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के निर्देश पर गंभीर अपराध एवं पुराने अपराध की लगातार समीक्षा के दौरान प्रकरण के आरोपी की पतासाजी कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके परिपालन में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल नेतृत्व में आज दिनांक 22.12.2020 के थाना राजिम के अपराध क्रमांक 145 / 2019 धारा 420,34 भा द वि के प्रकरण के आरोपी हेमंत कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय जनक राम वर्मा उम्र 56 वर्ष साकिन सिलतरा थाना धरसीवा जिला रायपुर को मुखबिर की सूचना पर एवं साइबर सेल गरियाबंद की मदद से रायपुर भाटा गांव स्थित वॉलमार्ट सिटी के अंदर किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्य वाही में थाना राजिम के सहायक उपनिरीक्षक गोपाल राम साहू आरक्षक टेमन दुबे सैनिक विक्की सोनी साइबर सेल गरियाबंद के आरक्षक सतीश यादव का विशेष योगदान रहा है