जिला गरियाबंद ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा एक दिवसीय धरना, रैली प्रदर्शन किया गया।

0
197

गरियाबंद जिले के सभी ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा जिला मुख्यालय गरियाबंद में एक दिवसीय धरना, रैली प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य आयोजक जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू के नेतृत्व में किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सचिव संघ के द्वारा 1 सूत्री मांग एवं 2 वर्ष परीक्षा अवधी पश्चात शासकीयकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम 65 विधायकों का समर्थन पत्र शामिल सहित ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू ने कलेक्टर एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर अपर कलेक्टर जेआर चौरासिया को धरना, रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। वही मांग नहीं पूरी नहीं होने पर 26 दिसंबर को सभी सचिव अनिश्चितकालीन काम बंद , कलम बंद, हड़ताल पर जाने हेतु बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी

ग्राम पंचायत सचिव जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू, सूकचंद देहरा प्रमुख सलाहकार, उपाध्यक्ष दौलत सोनवानी गरियाबंद, श्रीमती अनीता नेताम मैनपुर, मीणा राम साहू फिंगेश्वर, हस्तराम यादव देवभोग,। जिला संयोजक गोविंद साहू फिंगेश्वर, अनुज ठाकुर गरियाबंद, कोषाध्यक्ष तुकाराम नायक ,जिला सचिव कृष्ण कुमार साहू, जिला सहसचिव काशी राम साहू, दिलीप खरे, प्रवक्ता चेतन सोनकर, वरिष्ठ सलाहकार सुकांत बेहरा, होरी लाल शर्मा, कृष्ण लाल सिन्हा, यशवंत साहू मीडिया प्रभारी, हेम कुमार पटेल फिंगेश्वर, गजेंद्र साहू छुरा, महामंत्री महेंद्र ठाकुर देवभोग, चेतन लाल साहू फिंगेश्वर, झंडू राम साहू, तुराराम, रसूल खान गरियाबंद , संगठन मंत्री जालंधर राजपूत मैनपुर ,नूतन साहू फिंगेश्वर ,लक्ष्मण भाई छुरा , कन्हैया ध्रुव गरियाबंद ,

गजेंद्र , पुस्तम नागेश , भूपेंद्र सेन , दिलीप खरे, कन्हैया ध्रुव , ओमप्रकाश , सुरेश साहू , गिरीश साहू , देवीराम सोनवानी , तरुणा सिन्हा , द्वारिका राठौर , गोविंद सेन , खामविलास ठाकुर , कीर्तन साहू , कंचन नायक , परमेश्वर मरकाम , होमिन सेन , उषा साहू , ममता , भुनेश्वरी , कांशीराम , गीताराम मरकाम , रसूल खान , प्रेम लाल ध्रुव , झम्मन पटेल , बुद्धेश्वर , दौलत सोनवानी, सन्तोष गुप्ता , मेघलाल साहू , यशवंत साहू सलाहकार , पिलादाउ पटेल , चैतराम , चेतन सोनकर प्रवक्ता , गोविंद साहू , गोपाल सिन्हा , ठाकुर राम , किशन साहू , तुकाराम नायक , कीर्तन बघेल , भागीरथी , होरीलाल शर्मा , सुरेंद्र सिन्हा , गीतेश टेकाम , ओमप्रकाश नेताम , महेश ध्रुव , जीवन सोम , सन्तराम सिन्हा , भरत साहू , भगवती ध्रुव , कबीर , कृष्णकुमार , बोधन सन्तोष , झंगलु साहू , अनुज साहू , हेमकुमार , महेंद्र जिला के सभी ग्राम पंचायत सचिव संघ मौजूद रहे ।