गरियाबंद/ पटवारियों द्वारा अपनी उक्त मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल से भूमि स्वामियों तथा किसानों व ज़मीन से जुड़ी कई रुके कार्यों से लोगों को
अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
पटवारियों द्वारा अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में प्रदर्शन आज भी जारी रखा गया है ।
पटवारियों से इसी बीच हुई बातचीत के दौरान बताया गया कि, यह हड़ताल समूचे पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कि जा रही है । जिसे राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले किया जा रहा है ।
संघ द्वारा *भुइंया की समस्या दूर करते हुए संसाधन की मांग जिनमें लैपटाप, प्रिंटर,स्कैनर,नेट भत्ता ।
*वरिष्ठता के आधार पर जिनकी उम्र 45 वर्ष या सेवा कार्य 20 वर्ष से अधिक हो चुका हो ऐसे पटवारियों को सीधे पदोन्नत * शासन से स्पष्ट निर्देश जारी हो जब तक विभागीय जांच पूर्ण ना हो तब तक किसी भी पटवारी पर प्रारंभिक एफ आई आर दर्ज ना हो ।*महंगाई को देखते हुए फिक्स टी.ए.1000/ प्रतिमाह किया जाए । *स्टेशनरी भत्ता 1000/ प्रतिमाह किया जावे और इसे प्रतिवर्ष बढ़ाया जाए साथ ही पटवारियों को अपने कार्य संपादन करने के लिए कार्यालय किराया भुगतान हो ।* नक्सल प्रभावित जिलों में पटवारियों को भी नक्सल भत्ता प्रदान किया जावे ।*मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो ।
*अतिरिक्त हल्के के प्रभार के लिए पटवारियों के मूल वेतन का 50% राशि भत्ता दिया जावे ।