गरियाबंद- पुलिस संगिनी सम्मान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गरियाबंद जिले के सभी थानों में पुलिस विभाग की सहयोगी महिलाओं को थाना परिसर में सम्मानित करने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने निर्देशित किया है। थानाक्षेत्र के पुलिस सहयोगी महिलाओं को सम्मान करने की योजना को पुलिस संगिनि सम्मान का नाम दिया गया है।
थाना क्षेत्र में विभिन्न कार्यों व अपराध नियंत्रण में सहयोग करने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन, जीवंत सम्पर्क व बेहतर समन्वय हेतु सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस को सहयोग करने वाली बहनों को प्रत्येक थाना में सम्मानित किया जाएगा।