गरियाबंद: भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय द्वारा पूरे देश मे “गंदगी मुक्त भारत अभियान” का आयोजन दिनांक 8 अगस्त 2020 से 15 अगस्त 2020 तक चलाया जा रहा है,
इसी क्रम मे जिले के सभी पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों मे जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध मे कलेक्टर द्वारा सरपंचों के नेतृत्व मे सिंगल युज पलास्टिक एकत्र एवं पृथक्कीकरण किये जाने के संबध मे चर्चा, श्रमदान के माध्यम से सामुदायिक भवनों एवं स्थानो की साफ सफाई, वृक्षारोपण, गांवो मे आमसभा के माध्यम से लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण की सुरक्षा, शुध्द पेयजल उपलब्धता कोविड -19 के संक्रमण से बचाव, शोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग हेतु जागरूक किया जा रहा है।
गांव के गौठानो एवं शासकीय परिसर मे किया जा रहा वृक्षारोपणः
सभी गांवों एवं गौठान, चारागाह, शासकीय भवनों के पास रिक्त मैदानो मे फलदार, छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है, इस कार्यक्रम मे विशेष रुप से लोगों द्वारा श्रमदान एवं वनविभाग द्वारा निःशुल्क पौधों का वितरण कर सभी पंचायतों वृक्षारोपण किया जा रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जिला, जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी/कर्मचारी श्रमदान कर पौधारोपण हेतु लोगों को जागरुक रहे हैं।
स्वच्छाग्राही एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों का सहयोग सराहनीयः
ग्राम पंचायत क्षेत्रों मे स्वच्छता अभियान को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे एक समूह को स्वच्छाग्राहियों के रूप मे चयन किया गया है, जो कि समय समय पर श्रमदान करके गांव को गंदगी से मुक्त रखने, खानपान, स्वास्थ्य, कोरोना जैसे गंभीर बीमारी से बचने हेतु सोशल डिस्टेंस, गांव, गली एवं आसपास को स्वच्छ रखने के लिए लगातार प्रेरित कर रही हैं। ग्राम पंचायत फुलकर्रा मे स्वच्छाग्राही के रुप मे कार्य कर रही गरिमा स्वसहायता समूह के सदस्यों दुलेश्वरी, महेश्वरी, एवं मनीषा, ममता, दुर्गा, परमेश्वरी, आदि ने घरों मे घुमकर रात्रि चौपाल के माध्यम से संपर्क कर स्वच्छता का अलख जगाने का काम कर रही है।
“गंदगी मुक्त भारत अभियान” हेतु जिला कलेक्टर छत्तरसिंग देहरे एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. विनय लंगेह जिला सलाहकार (एसबीएम) परवेज हनफी, के मार्गदर्शन एवं जनप्रतितिनिधियों की सहयोग से जिले के सभी विकासखंड के 336 ग्राम पंचायतों सहित सभी गांवो मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जिला अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं सदस्य, सरपंच, सचिव, स्वच्छाग्राही, स्वच्छता समिति एवं ग्रामीणो के माध्यम से गांव को गंदगी से मुक्त करने हेतु “गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।
सरपंच-श्रीमती असवन कंवर, ग्राम पंचायत फुलकर्रा
जनपद सदस्य – श्रीमती श्यामा कंवर
उपसरपंच – कौशिक देवांगन
सचिव
किर्तन साहू
श्रीमती रेखा दीवान
श्रीमती सोहद्रा कंवर
श्रीमती सोहद्री कंवर
डोमन ठाकुर
श्रीमती कीर्ति कंवर
नोहर ध्रुव
श्रीमती संतोषी यादव
खुशहाल देवांगन
श्रीमती कांति बाई कमार
श्रीमती हसीना कंवर
श्रीमती कांतिबाई साहू
चुनेश्वर निषाद
श्रीमती राधिका कंवर
श्रीमती दयाबती साहू रो.स.
ठमेश्वर निषाद भृत्य