अहसन मेमन को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बनाने की युवाओं ने किया माँग।

0
291

गरियाबंद – अल्पसंख्यक विभाग के पुर्व शहर अध्यक्ष एवं युवा नेता अहसन मेमन के समर्थन में गरियाबंद के युवाओं ने लगा तार सोशल मीडिया के माध्यम से एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पद की माँग कर रहे है । स्कूल के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीता और साथ ही गरियाबंद के युवाओं की पसंद और पूरे जिले में अपनी अलग पहचान बनाया है अहसन ने कहा की मैं कांग्रेस पार्टी के साथ कंधो से कंधा मिला कर के काम किया हु अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं छात्रों के हित में लड़ाई लड़ूँगा ।