पर्यावरण सप्ताह के तहत पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने प्रकृति पूजन के तहत वृक्षों की पूजा अर्चना की

0
308

गरियाबंद- पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में गरीब कल्याण के ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं ,जो पूरी तरह से उपलब्धियों से भरा हुआ है, विशेष जनसंपर्क अभियान मैं केंद्र सरकार की उपलब्धि को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचने का अभियान प्रारंभ कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गांव गरीब और किसानों के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई, जिसका सीधा लाभ हितग्राही उठा रहे हैं।


साहू महासमुंद लोकसभा अंतर्गत विशेष जनसंपर्क अभियान के 5 लोकसभा के कलस्टर प्रभारी होने के नाते गरियाबंद प्रवास पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के तहत भारत तिब्बत मंच के युवा विभाग के बैनर तले प्रकृति पूजन के तहत वृक्षों की पूजा अर्चना कर पर्यावरण को संरक्षित रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर साहू ने कहा कि केंद्र सरकार ने 9 वर्ष को गरीब कल्याण के लिए समर्पित मानकर कार्य किया है, जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है, वैसे भी भारतीय जनता पार्टी सतत चलने वाली पार्टी है, मोदी जी की योजना से आम जनता खुश है।भारत का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है, साथ ही सांस्कृतिक विरासत को प्राथमिकता के आधार पर पुनः स्थापित होते हुए भी हम देख रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गरीब, शोषित और वंचितों के कल्याण हेतु समर्पित है, इसी दृष्टि से मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल को सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण का शास्वत बोध कहा जाना सामयिक है। नया भारत, एक भारत और श्रेष्ठ भारत का घोष वाक्य अब वैचारिक धरातल पर परिलक्षित हो रहा हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके, सागर मयानी ,लोकेश सिन्हा इत्यादि उपस्थित थे।