मडेली छुरा : हरितक्रांति योजना अंतर्गत क्रॉपिंग सिस्टम बेस्ड योजना में ग्राम नागझार (छुरा) के किसानों को जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा एवं जनपद सदस्य श्री मति रजनी चौरे के द्वारा धान बीज ,अरहर बीज ,दवाईओ का बितरण निःशुल्क बितरण किया गया। इस अवसर पर किसान मित्र एजेश निर्मलकर, कृषि वितार अधिकारी सरोज केवट, राजेन्द कंवर, माधवदास , राजेन्द्र पूरी गोस्वामी, सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।