तालाब निर्माण कर रहे थे। तीन गाड़ी जप्त वन विभाग द्वारा

0
369

गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमी द में तालाब निर्माण किया जा रहा था ।जिसमें वन बिभाग द्वारा मौके में पहुंच कर निरीक्षण किया गया। वह पर तीन गाड़ी मिली चेन पुलिंग , डम्फर, जेसीबी मशीन मिली । वनविभाग द्वारा तीनो गाड़ी को जप्त किया गया । लेकिन केवल एक जेसीबी मशीन को ही गरियाबंद वन विभाग कार्यालय में लाया गया है। दो गाड़ी कोसमी द में ही रखी हुई है। सोमवार को ही इसकी करवाही की जाएगी।