ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर का धरना प्रदर्शन कल मैनपुर :- पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के तत्वावधान में कल धरना प्रदर्शन ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर में रखा गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से अपील भी किया है कि सामाजिक दूरी (सोसल डिस्टेंस) व प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश/नियमो का पालन भी करना है।