गरियाबंद कोरोना महामारी जिसने एक बात बता दिया है कि आज हमें सबसे पहले भोजन, स्वास्थ्य की आवश्यकता पड़ी हमारे पास लाखों रुपए होते हुए भी स्वास्थ्य विभाग, और किसानों द्वारा आनाज के शिवह हमे जीने के लिए ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। प्रकतिक ने बता दिया है ।
आज कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देश भर में कोरोना की बढ़ती संख्या के चलते सभी परेशानियों से जूझ रहे हैं मगर वही कई लोगों को कोरोना का डर बिलकुल नहीं है यह बिना मास्क के भी बाहर निकल रहे हैं । इसके चलते आज गरियाबंद में बहुत ही अच्छी पहल की गई है। जीवनदीप स्वास्थ्य समिति में सहायता के लिए आज नगर तिरंगा चौक पर नायब तहसीलदार समीर शर्मा द्वारा गरियाबंद तिरंगा चौक में बिना मास्क लगाए । घर से बाहर निकलने वाले को चालान काटना शुरू किए।
जिसमें कई गाड़ी चालक बिना मासक के घर से बाहर पब्लिक प्लेस पर घूम रहे थे । उन्हें रुका कर चालान काटा गया। जिन्होंने चालान नहीं दे पाए उनके लिए चौक में कान पकड़कर उठक बैठक कराया गया। करोना जैसे महामारी बीमारी के बारे में जागरूकता का परिचय देते हुए बताया गया कि अभी करोना चल रहा है। बिना मासक के बाहर ना निकले घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करें । सेनीटाइजर रखें । और उन्हें छोड़ दिया गया । कुछ गाड़ी वाले कि अनियमितता को देखते हुए उसके हिसाब से चालान काटी गई । आज चालान टोटल 4500 पैतीस सौ रुपए जीवनदीप समिति के नाम से काटा गया है।