गरियाबंद और महासमुंद पुलिस की सयुक्त टीम ने तस्करों से चंगुल से छुड़ाया दुर्लभ पेंगोलिन
तस्करी करते 3 लोगों को संयुक्त टीम ने धर दबोचा।*
गरियाबंद। अत्यंत ही दुर्लभ वन्य जीव की पेंगुलिन की तस्करी करते 3 लोगो को पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। उक्त कार्रवाई गरियाबंद और महासमुंद जिले की पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में हुई।
मुखबिर से सुचना की कुछ लोग बारनवापारा के जंगल से अत्यंत ही दुर्लभ वन्य जीव पेंगुलिन का अवैध शिकार कर उसे गरियाबंद जिले में बेचने के लिए निकले है। जानकारी मिलते ही गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक टीम गठित के आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। जब तस्कर को पकड़ने टीम गयी तो क्षेत्र जिला महासमुद होने के कारण गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से सम्पर्क कर उन्हें उन्हें मामले की जानकारी से अवगत करवाया, जिसके बाद महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उचित कदम उठाते हुए बसना थाने को निर्देशित किया वही बशना थाना की टीम पेंगुलिन की तस्करी करने वालों पर नज़र रखे। गरियाबंद जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राठौर भी अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। मामले में दोनों जिलों की पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान करने का निर्णय लिया। संयुक्त टीम ने बसना थाना के पास चनाट और दलदली के मध्य पुल के पास नाकाबंदी की। बलौदाबाजार.पिरदा मार्ग की ओर एक मारुती ओमनी वेन कमांक CG 22 K 1557 आ रही थी जिसके आगे आगे एक मोटर सायकल डिलक्स क्रमांक CG 06 GF 7418 एंव पीछे पीछे मोटर सायकल प्लेटीना कंमाक CG 07 AV 6721था। सामने पुलिस को देख मोटर सायकल के आरोपी ने भागने की कोशिश की, किंतु पहले से मुस्तैद संयुक्त टीम ने आरोपियों को धर दबोचा मामले में तीनों अपना नाम उत्तरा कुमार यादव निवासी दलदली थाना बसना, गोविंद बरिहा पिता शौक़िलाल बरिहा (35) निवासी पिरदा टेडहीडीपा थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार, किर्तीलाल पटेल(53) निवासी धुपेदढिह चौकी भवरंगपुर थाना बसना बताया। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09, 39(01) (बी) 20,50 (ए,बी) 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई की गई है।
दोनों जिले के पुलिस अधीक्षको के आपसी सामंजस्य से ये बड़ी कार्रवाई हुए, और पेंगुलिन एक दुर्लभ वन्य जीव है, ऐसे में इसे बचाकर तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल करना भी दोनों जिलों के पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।