गरियाबंद जिला में मुसीबत के समय पर पहले आने वाले पुलिस जवानों को पहले से तैयारी रहते हैं जिससे आम जनता को किसी तरह से परेशानी ओ का सामना ना पड़े सेनानी गरियाबंद दीपांकुर नाथ के मार्गदर्शन में नगरसेना के जवानो द्वारा आज दिनांक 07.06.2020 रविवार को थाना पाण्डुका क्षेत्र के तौरेंगा बांध में बाढ़ आपदा के समय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में बाढ़ में फसे लोगो को बचाने का एक रेस्क्यू अभ्यास (मॉक ड्रिल) किया जिसमे गया जिसमे थाना प्रभारी पाण्डुका श्री बसंत बघेल एवं थाना प्रभारी छुरा श्री राजेश जगत भी शामिल हुए।