विश्व पर्यावरण दिवस पर गरियाबंद पुलिस ने किया
वृहद वृक्षारोपण मे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू हुए शामिल ताम्रध्वज
- गरियाबंद पुलिस का अभिनव प्रयास – ष्पुलिस मित्र गांव, हरियर छांवष्
- वृक्षारोपण मे गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू हुए शामिलवृक्षारोपण मे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू हुए शामिल
- शहिदों के स्मृति में उनके गांव में किया वृक्षारोपण
- जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लगाया गया पुलिस का पौधा
- पीपल, बरगद, नीम एवं फलदार वृक्ष किया गया रोपीत
- जिले में पुलिस द्वारा लगाया गया लगभग 850 पौधे
विवरण:- 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक
भोजराज पटेल के निर्देश में वृहद वृक्षारोपरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे ष्पुलिस मित्र गांव, हरियर छांवष् नाम देकर सफल क्रियांनवयन किया गया। गरियाबंद जिले के शहीद जवानों के स्मृति एवं सम्मान में शहीद जवानों के गांव में वृक्षारोपण किया गया साथ ही जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय के गांवों में सरपंच,सचिव,कोटवार, गांव के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से पुलिस द्वारा वृक्ष लगाया गया ।
राजिम क्षेत्र के भ्रमण में पहुचे राज्य के गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी वृक्षारोपण अभियान में सामिल हुये और राजिम, फिंगेश्वर मार्ग में स्थित पुन्नी रिसाट में वृक्षारोपण किया। माननीय गृह मंत्री ने गरियाबंद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ष्पुलिस मित्र गांव, हरियर छांवष् अभियान की सराहना की । राजिम थाने में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ,अति0 पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधीक्षकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव, थाना प्रभारी विकास बघेल एवं रक्षित निरीक्षक उमेश राय की उपस्थिति में थाना परिसर राजिम में वृक्षारोपण किया गया । इसके अलावा थाना राजिम के ग्राम सुरसाबांधा, श्याम नगर जंेंजरा, बेलटुकरी, किरवई, कोमा, लफंदी, भैसातरा, कोदेकेरा, चौबेबांधा इत्यादि ग्रामों में वृक्षारोपण किया गया ।
थाना छुरा क्षेत्रांतर्गत शहीदों के ग्राम कोसमबुडा में शहीद स्व. महेन्द्र ध्रुव, ग्राम भैसामुड़ा में शहीद स्व. होमेश्वर ठाकुर, ग्राम कामराज में शहीद स्व. कृष्ण कुमार निर्मलकर की स्मृति एवं सम्मान में अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, छुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति टुकेश्वरी मांझी,
थाना प्रभारी राजेश जगत के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। थाना क्षेत्र के अन्य ग्राम तुमगांव, लोझर, दुल्ला, सरागांव, रानीपरतेवा, खडमा, मुडागांव सहीत लगभग 40 ग्राम पंचायतों में पुलिस द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
थाना फिंगेश्वर के ग्राम सोरिद शहीद स्व. फनेश्वर सिन्हा के स्मृति में ग्राम सोरिद में शहीदों के परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में अति0 पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी श्रीमति वेदवती दरियों एवं थाना फिंगेश्वर पुलिस स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया थाना के अन्य ग्राम बासीन, बोरसी, बोरीद, बीजली, सीर्रीखुर्द, बेलर, चरौदा, छुईहीया, जामगांव, कोसमखुटा, लचकेरा, सोनासील्ली सहीत अन्य ग्रामों में भी पुलिस द्वारा सरपंच,सचिव, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।
थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद के ग्राम सढ़ौली के शहीद स्व. डिगेश्वर सांडिल्य एवं शहीद स्व. भृगुनंदन चौधरी के स्मृति एवं सम्मान में ग्राम सढ़ौली डी.एस.पी. मुख्यालय श्री टिका राम कंवर, थाना प्रभारी, आर.के साहू, थाना प्रभारी अजाक अरूण सोम, सउनि0 प्रहलाद ठाकुर, सउनि0 मोहन ठाकुर, एवं कोतवाली थाना स्टाफ सहीत शहीद के परिजनों के साथ मिल कर वृक्षारोपण किये। थाना के अन्य ग्राम पारागांव, नागाबुड़ा, कोचबाय, सोहागपुर, मजकट्टा, पाथरमोहदा, भिलाई, तंवरबहरा, कोकड़ी सहीत लगभग 45 अन्य ग्रामों में भी पुलिस द्वारा सरपंच,सचिव, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।
पुलिस लाईन गरियाबंद मंें शहीद स्व. किशोर पाण्डे, स्व. देवलाल नेताम की स्मृति एवं सम्मान में रक्षित निरीक्षक उमेश राय के नेतृत्व में पुलिस लाईन स्टाफ एवं शहीद के परिजनों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । थाना पाण्डुका के ग्राम पाण्डुका, जनकट्टा, , पोंड, कोपरा, इत्यादि ग्रामों में थाना प्रभारी बसंत बघेल, सउनि0 हिमाचल ध्रुव एवं स्टाफ द्वारा सरपंच,सचिव, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।
थाना देवभोग में शहीद स्व. भीष्म कुमार यदु ग्राम माड़ागांव, शहीद स्व. भोज सिंह टांडिल्य करचीया, शहीद स्व. सूर्य प्रकाश् सोनवानी ग्राम गोलामाल के स्मृति एवं सम्मान में उनके गृह ग्रामों में थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस , सउनि0 जोहन ध्रुव एवं अन्य स्टाफ द्वारा ग्राम मुगंझर, गिरसुल, मुडागांव, गोहरापदर, दमनई, चीचीया, सरगीगुडा, उरमाल, झाकरपारा सहीत लगभग 30 अन्य ग्रामों में भी पुलिस द्वारा सरपंच,सचिव, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।
थाना मैनपुर क्षेत्र मे ग्रामों में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश ड़ाण्ड़े एवं थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर के नेतृत्व में थाना स्टाफ सहित विभिन्न ग्रामों में जाकर वृक्षारोपण किया गया। थाना अमलीपदर क्षेत्र मे ग्रामों में थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम के नेतृत्व में थाना स्टाफ सहित विभिन्न ग्रामों में जाकर वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा जिले के अन्य थाना एवं सीआरपीएफ कैम्प, इंदागांव, जुगाड़, शोभा, पीपरछेड़ी, बिन्द्रानवागढ़, दर्रीपारा, कुल्हाड़ी घाट एवं धवलपुर में भी पुलिस स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
जिले के कप्तान भोजराम पटेल ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस के दिन उन अमर शहीदों को याद कर उनके स्मृति को चिर स्थाई बनाने के लिए शहीदोें के गृह ग्रामो में पुलिस द्वारा वृक्षारोपण किया गया है एवं अन्य ग्रामों में भी जन सहयोग से पुलिस द्वारा पेड़ लगाया गया है। जिससे आने वाले समय में लोग पुलिस के माध्यम से पर्यावरण एवं प्रकृति के संरक्षण की मुहिम से जुड़ सकें।