आम भक्तों के लिए खोल दिए गए भगवान केदारनाथ के कपाट

0
378

रुद्रप्रयाग में भगवान केदारनाथ के कपाट सुबह 5:35 मिनट पर आम भक्तों के लिए खोल दिए गए। इससे पहले भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली बुधवार को अपने धाम पहुंची। यहां भक्तों ने आराध्य का भव्य स्वागत किया। गुरुवार सुबह तड़के चार बजे से ही केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तैयारियां मंदिर समिति द्वारा शुरू कर दी गई थी। बाबा केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुजारी केदार लिंग द्वारा भोग लगाने के साथ ही नित पूजाएं की गई, जिसके बाद डोली को सजाया गया। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रौच्चारण किया गया। अब आने वाले छह महीने तक यहां पर श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शन कर सकेंगे। भारी बर्फबारी के बावजूद बड़ी संख्या में भक्त केदारनाथ आए हैं। वहीं सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंटरी के बेंड की धुनों ने पूरा केदारनाथ का वातावरण भोले बाबा के जयकारो से गुंजायमान हो गया और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चारधाम सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। बता दें कि केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।