पुलिस ने जुआरियों पर कसा शिकंजा , 5 जुआरि गये जेल
थाना राजिम की कार्यवाही जुआ खेलते 5 जुआरियों को धर दबोचा।
नकदी रकम 3800 रूपये, 02 नग मोबाईल जप्त।
गरियाबंद। पुलिस की लगातार कार्यवाही से अपराधियों में दहशत का माहौल बन गया है। आये दिन एक के बाद आरोपी जेल की हवा खा रहे है। पुलिस कप्तान की सक्रियता से लगातार अपराधियों पर अंकुश लगते जा रहा है। पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के विशेष मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के नेतृत्व तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के नेतृत्व में जिले की पुलिस अलर्ट हो गयी है। परिणाम स्वरूप प्रतिदिन अपराधियो पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विकास बघेल ने बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की कुछ लोग इकठ्ठे होकर जुआ खेल रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर एक टीम बनाकर ग्राम बेलटुकरी के खेत में झाड़ के नीचे फड़ बनाकर 5 व्यक्ति जुआ खेल रहे थे पुलिस ने चारो तरफ से घेराबंदी कर कर रेड कार्यवाही की गई तथा मौके पर 5 जुआरियों को धर दबोचा गया उनके कब्जे से कुल नकदी रकम 3800 रूपये तथा 2 नग मोबाईल, तास 52 पत्ती जप्त किया गया।
आरोपियों के विरूध्द थाना राजिम में अपराध क्र्रमांक 96/20 धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 188 भादवि0 के तहत् कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को उपजेल गरियाबंद भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल सउनि खुमान महिलांग प्रधान आरक्षक विनोद नरेटी, आरक्षक विजय यादव, चित्रसेन मैरीश, कुलेश्वर धीवर, नूतन दिवान, नोहर सिंह, मनोज खुंटे, अमरजीत कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही।