संशोधित- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव 8 मई को प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे चर्चा

0
342

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव 8 मई को पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे चर्चा

गरियाबंद 7 मई 2020/ राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव 8 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों तथा सरपंचों से चर्चा करेंगे। चर्चा अंतर्गत वे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत श्रमिकों को
रोजगार की उपलब्धता एवं अन्य प्रदेशों से आये हुये श्रमिकों के लिए रोजगार एवं अन्य व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी लेंगे ।मिली जानकारी के अनुसार वीडियो कान्फ्रेसिंग चिप्स के नेटवर्क के माध्यम से 8 मई को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित की जाएगी। वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्य तथा ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को वीडियो कान्फ्रेसिंग हॉल में स्थान की उपलब्धता के आधार पर कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के संबंध में निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को उपस्थित रहने हेतु सूचित करने के निर्देश दिए है। सरपंचों की उपस्थिति सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।