अवैध शराब परिवहन करने वाला दो व्यक्ति गिरफ्तार दो 2.5 लीटर अवैध शराब जप्त परिवहन में प्रयुक्त 1 नग मोटरसाइकिल जप्त पांडुका पुलिस की कार्यवाही

0
257

गरियाबंद – पुलिस अधीक्षक बी आर पटेल के दिशा निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में पर्यवेक्षण में थाना पांडुका क्षेत्र में लाभ डाउन दौरान अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन को के रोकने रोकथाम हेतु कार्यवाही किया जा रहा था इस कड़ी में आज दिनांक 26 /4 2020 को ग्राम नारधा थाना मगरलोड जिला धमतरी निवासी आरोपी 1, शिव कुमार निषाद पिता धरमु निषाद उम्र 38 वर्ष 2, प्रकाश पिता लक्ष्मीनारायण ध्रुव उम्र 19 वर्ष को एक सफेद रंग की बोरी में रखा 5 पैकेट झिल्ली में भरा हुआ महुआ शराब कुल 2 पॉइंट 5 लीटर और मोटरसाइकिल सीजी क्रमांक 5-w- 2169 में परिवहन करते पकड़े जाने पर थाना पांडुका में 34(1 ) के तहत आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में निदेशक संतोष भुआर्य एवं युवराज ठाकुर, आरक्षक कोमल साहू ,केशव बंजारे, सैनिक राम साहू, रोहित साहू ,ग्राम कुटिया में महिला कमांडो के सहभागी भूमिका रही