धरोहर संदेश- रायपुर जिले में पदस्थ आरक्षक की हार्टअटैक से मौत होने की खबर सामने आयी है, मामला गोबरा नवापारा थाना का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के आरक्षक तुलसीराम भोई की आज सुबह दिल का दौरा पडने से मौत हो गयी है, घटना के समय तुलसी डयूटी पर तैनात था, उऩकी डयूटी डायल 112 वाहन में थी, सीने में दर्द होने पर उसने तत्काल ड्रायवर को अस्पताल ले जाने के लिए कहा, ड्रायवर उसे बिना कोई देरी किए गोबरा अस्पताल ले गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी, शव पीएम पश्चात उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया है, साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच भी शुरु कर दी है। थाना प्रभारी राकेश ठाकुर के मुताबिक घटना आज सुबह तकरीबन 5 बजे की है, अचानक हार्टअटैक आने पर तुलसी को गोबरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है, घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गयी है, उनका शव भी उनके पैतृक गांव महासमुंद जिले की सरायपाली तहसील के खमारपाली के लिए रवाना कर दिया गया है.