100 नग हैड सेनिटाइजर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को सौपें।

0
174

शुक्रवार को चेम्बर आॅफ कामर्स के रोहरा ने की रोकथाम एवं बचाव हेतु 100 नग हैड सेनिटाइजर पुलिस विभाग हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को सौपें। इस दौरान उन्होने पुलिस अधीक्षक से निवदेन किया कि सेटिटाइजर को पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियो और जरूरतमंदो को वितरित करे। इस दौरान संक्षिप्त चर्चा में चेम्बर अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने लाकडाउन के दौरान 450 नग सेनिटाइजर जो सिटी कोतवाली, पुलिस लाइन, किराना दुकानो, स्वास्थ्य विभाग, सरकारी कार्यालय सहित अन्य प्रमुख जगहो पर बांटा जा चुका है। उन्होने आश्वस्त किया कि विपत्ति के इस घड़ी में चेम्बर हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर चेम्बर के उपाध्यक्ष विनय दासवानी और एल्डरमेन हरमेश चांवड़ा भी मौजुद थे।