गरियाबंद। कोरोना वायरस को लेकर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पत्रकारवार्ता ली। जिसमें हम सब पत्रकार साथियों को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सभी पत्रकार बंधुओं को सुरक्षा किट प्रदान किया गया पत्रकारो के लिए पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के लिए सोचा एवं हमारे सहयोग के लिए एक कदम , पहल उठाई और उन्होंने सभी पत्रकार साथी को सम्मान की साथ किट प्रदान किया पुलिस विभाग को धन्यवाद देते हैं
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने देते हुए बतलाया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय और इस पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसी कड़ी में गरियाबंद के अंतर्गत कोरोना वायरस को लेकर 10 अपराधीक प्रकरण दर्ज किए गए हैं
इसमें गरियाबंद थाना में तीन, छुरा थाना में चार, राजिम थाना में एक, फिंगेश्वर थाना में एक और देवभोग थाना में एक। वहीं 1498 क्वारंटाइन किए गए हैं। विदेशों से कुल 24 लोग जिला में आए हुए हैं साथ ही अन्य प्रांतों से 1474 लोग आए हुए हैं व गरियाबंद जिले से अन्य प्रांतों में 301 लोग गए हुए हैं। वहीं अन्य प्रांतों से विभिन्न कार्यों को लेकर 305 लोग गरियाबंद पहुंचे हुए हैं इन सभी पर सतत निगाह रखी गई है। इसी तरह 9 लोगों का सैंपल जो विदेश से आए हैं उन सभी का सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया है, जिनकी जांच जारी है। वहीं दूसरी ओर अन्य जिलों से गरियाबंद जिले में संक्रमित लोग ना आ सके इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए गरियाबंद जिले में 9 चेक पोस्ट बनाए गए हैं,जिन पर सघनता से ड्यूटी जा रही है और ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पत्रकार वार्ता में कहा कोरोना वायरस को लेकर गरियाबंद जिले में धारा 144 लागू है। किंतु यह भी देखा जा रहा है देवभोग क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए ,स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। खास करके डिलीवरी केसों के लिए प्राथमिकता से ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिलकर एक सर्वे भी करवा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि डिलीवरी केस किन-किन क्षेत्रों में किन किन तिथियों में कब-कब है। ताकि अगर विपरीत परिस्थिति में इन्हें गरियाबंद या आसपास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाना हो तो इनके लिए वाहनों का उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व दाई मितानिन लोगों से भी संपर्क रखा गया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि इस दौर में यह विशेष ध्यान रखें कि कौन-कौन लोग कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं और कौन लोग इसमें मदद कर रहे हैं ऐसे लोगों को प्राथमिकता से इनका सम्मान करना है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर गरियाबंद आर आई उमेश राय उपस्थित थे।