गरियाबंद -होम क्वारेन्टाईन किये गये व्यक्ति के विरूद्ध एफ. आई. आर.

0
598

गरियाबंद 02 अप्रेल 2020/ विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किये गये कोविड 19 कोरोना वायरस का प्रकोप भारत सहित विश्व के समस्त देशों में तीव्र गति से फैल रहा है। इस बिमारी से संकमित मरीजों और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के घोषणा के बाद 21 दिनों का लॉक डाउन सारे देश में लागू है।

समुदाय में इस बिमारी के प्रसार को नियंत्रित करने एवं रोकथाम के लिये छ.ग.शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार प्रदेश में विदेश या भारत के अन्य राज्यों से 15 फरवरी के पश्चात् यात्रा कर आये व्यक्तियों की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनको घर में ही होम क्वारेन्टाईन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नवरत्न ने बताया कि विकासखण्ड गरियाबंद अंतर्गत 133 लोगों को होम क्वारेन्टाईन किया जा चुका है। होम क्वारेन्टाईन किये गये व्यक्ति व परिवार के सदरयों को घर से बाहर नहीं निकलने हेतु सख्त निर्देश दिये गये है ।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद द्वारा राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका एवं जनपद पंचायत गरियाबंद के अधिकारियों की टीम गठित कर इसकी सतत् निगरानी के निर्देश दिये गये है। जो लगातार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वारेन्टाईन किये गये व्यक्तियों की स्वास्थ्य एवं उपस्थितो की जांच कर रहे हैं।