तस्करी के रोकथाम ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन

0
77

दिनांक 16.03.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय गरियाबंद में श्री एम0 आर0 आहिरे पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के द्वारा एन्टी ह्यूमन मानव तस्करी के रोकथाम एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन के संबंध में सेल का गठन कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय गरियाबंद के मिटींग हाॅल में ली गई।पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री एम0 आर0 आहिरे के द्वारा जिला गरियाबंद में मानव तस्करी की घटना घटित नही हुई और घटना होने के पूर्व उपाय बताकर सभी को एक टीम भावना की तरह सहभागिता से घटना को रोका जा सके इसके अतिरिक्त जिले में ग्राम रक्षा समिति, महिला पुलिस सखी एवं महिला कमाण्डो का गठन किया गया है जिसके मद्द से कार्य को और बेहतर तरीके से बनाकर घटना को रोका जा सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर द्वारा मिटींग में आये सभी पदाधिकारी को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के टीम गठन हेतु वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्र के संबंध में अवगत कराकर बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। अभियोजन अधिकारी श्री श्रवण पाण्डेय द्वारा एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की धारा 366 अ, से धारा 374 भादवि तक के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का के द्वारा महिला एवं बच्चो की तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस विभाग द्वारा बनायी गई महिला कमाण्डो एवं पुलिस सखी, ग्राम रक्षा समिति से भी तत्काल मद्द मिले विचार व्यक्त किये है जिससे रोकथाम हेतु अच्छे तरीके से प्रयास किया जा सके। श्रम पदाधिकारी श्री डी0 एन0 पात्रे के द्वारा मानव तस्करी से संबंधित आवेदन या संज्ञान में आने पर कार्यवाही हेतु पुलिस की मद्द तत्काल प्राप्त होना एवं मौंके मेें पहूंचकर त्वरित कार्यवाही कर रोकथाम करना बताया गया। लोक आस्था सेवा श्रीमती लता नेताम के द्वारा बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस से तत्काल मद्द मिलना और त्वरित कार्यवाही हो जाना बतायी है। एनजीओस पदाधिकारी श्री विकास तिवारी, श्रीमती मोनिका तिवारी, श्रीमती प्रेम कुमारी द्वारा मजदूरो को बाहर जाना न पड़े उसके लिए उसी क्षेत्र में कार्य की व्यवस्था हो के संबंध में चर्चा किये जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सरकार की अलग अलग योजना के संबंध में जानकारी संबंधित विभाग से प्राप्त करने एवं मजदूरो को बताने निर्देशित किया गया है एवं पुलिस के साथ काम करने एवं मद्द करना बताये। मिटींग में पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री एम0 आर0 आहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री सुखनंदन राठौर, जिला अभियोजन अधिकारी श्री श्रवण पाण्डेय, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का एवं अनिल द्विवेदी, श्रम पदाधिकारी डी0 एन0 पात्र, एनजीओस श्री विकास तिवारी, श्रीमती मोनिका तिवारी, श्रीमती प्रेम कुमारी, चाईल्ड हेल्प लाईन लता नेताम एवं तुलेश्वर साहू, पुलिस अधिकारी सउनि भरत लाल देवांगन, संजय क्षत्री, टुकन लाल नवरत्न, प्रआर0 संजय सोनबोई, थनवार ध्रुव, गुरूवार सिंह, हीरालाल चन्द्रकार, कृष्ण कुमार गिलहरे उपस्थित थे।