सामग्री को रास्ते में करते थे हेरा-फेरी 25 लाख 37 हजार रूपये हुआ जप्त ट्रक चालक व खरीददार सहित दोनों आरोपी गिरफ्तार।

0
317

शासकीय उचित मूल्य की दूकान के चांवल, शक्कर, नमक सहित बड़ी मात्रा में सामग्री जप्त  
 सामग्री से भरा ट्रक एवं कु्जर कीमती 25 लाख 37 हजार रूपये हुआ जप्त, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सामग्री को रास्ते में करते थे हेरा-फेरी, लगातार दबिश के बाद हुआ मामले का भण्डाफोड़, ट्रक चालक व खरीददार सहित दोनों आरोपी गिरफ्तार। 

विवरण:- दिनांक 17.03.2020 को रात्रि में मुखबीर सूचना पर से पुलिस अधीक्षक श्री एम0आर0 आहिरे ने रात्रि में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद को निर्देाित किया कि नागाबुड़ा रोड में ट्रक व क्रुजर संदेहास्पद रूप से खड़े होकर सामानों की अफरा तफरी कर रहें हैं, जांच कर वैधानिक कार्यवाही करें। सूचना पर से थाना प्रभारी अपनी टीम लेकर ग्राम नागाबुड़ा की ओर रवाना हुआ मौके पर पाया कि नागाबुड़ा गांव के स्कूल के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत् शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से वितरण की जाने वाली सामग्री चांवल, नमक, शक्कर को उचित मूल्य की दुकान में ले जाने हेतु ट्रक कमांक सीजी 04.जे.8293 में वेयर हाउस गरियाबंद से रवाना हुआ था जिसके चालक-वाहक द्वारा शासन को क्षति पहुॅचाने व अपने अवैध लाभ अर्जित करने हेतु दुसरे वाहन में उक्त सामग्रियों को भरकर बिक्री हेतु ले जाने वाले हैं। घटना स्थल में उक्त ट्रक व क्रुजर वाहन क्रमांक सीजी05.9916 खड़ा था। ट्रक में 397 कट्टा चांवल, 28 कट्टा नमक तथा 14 कट्टा शक्कर भरा हुआ था तथा क्रुजर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 03 कट्टा चांवल भरा हुआ था। उक्त सामग्री के सम्बंध में कागजात पेा करने दोनों चालकों को नोटिस देने पर कु्रजर के चालक द्वारा 03 कट्टा चांवल के सम्बंध में कोई कागजात नहीं है बताया तथा ट्रक चालक के द्वारा कागजात पेा किया गया जिसमें 400 कट्टा चांवल लेख था लेकिन ट्रक में 397 कट्टा चांवल होना पाया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चांवल को अन्यत्र बेच देने की नियत पर से  थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 58/2020  धारा 3,7 ई0सी0 एक्ट 407 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से उक्त चांवल, चांवल, नमक, शक्कर, ट्रक, क्रुजर कीमती 25 लाख 37 हजार रूपये को जप्त की गई। प्रकरण के दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेा किया गया।  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर0के0 साहू सउनि मोहन सिंह ठाकुर आर0 योगेश चन्द्राकर, संजय सुर्यवंशी, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी:- 01. परमेवर उर्फ प्रेम नायक पिता स्व0 मोहन नायक उम्र 31 साल साकिन नागाबुड़ा थाना गरियाबंद, 02. वेदराम साहू पिता मनीराम साहू उम्र 30 साल साकिन कोदोबतर थाना गरियाबंद