बिलासपुर:- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति 1 मार्च को विशेष विमान से रायपुर पहुँचेंगे।. रायपुर में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और दूसरे दिन 2 मार्च को वे विशेष हेलीकाप्टर से बिलासपुर रवाना होंगे। यहां गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह के बाद वे उसी शाम को दिल्ली लौट जाएंगे। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा रायपुर एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और बिलासपुर में विशेष इंतजाम करने को लेकर निर्देश दिया गया है।
वहीं राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे के मददेनजर जिले के अधिकारी व कर्मचारी बगैर अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। उनका मुख्यालय पर रहना अनिवार्य किया है। इस संबंध में बिलासपुर कलेक्टर ने एक आदेश जारी किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिले के कई अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय पर नहीं रहते हैं।