अरपांचल को मिला सर्वश्रेष्ठ उपसमिति सम्मान

0
169

रायपुर: राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह पंजीयन क्रमांक 1282 द्वारा दो दिवसीय 56वां वार्षिक अधिवेशन खैरागढ़ में आयोजित किया गया इसमे समाज के विकास और प्रगति पर चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे उपसमितियो का सम्मान किया गया । जिसमे छत्तीसगढ़ में सर्वश्रेष्ठ उपसमिति के तौर पर अरपांचल उपसमिति और उपसमिति सदस्य डॉ राहुल ठाकुर हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा किये जा रहे समाज मे चिकित्सा सेवा हेतु महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष ठाकुर होरी सिंह डौड़ एवं केबिनेट 1282 ने उपसमिति एवं डॉ राहुल को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही उपसमिति के सदस्य उनके कार्यो की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को बधाई भी दिया सम्मान प्राप्त करते ठा.राजीव सिंह डौड़ युवा अध्यक्ष अरपांचल उपसमिति।