बिलासपुर रेलवे स्टेशन में तार की चपेट में आये एक युवक की करेंट लगने से हुई मौत

0
74

बिलासपुर:- रेलवे स्टेशन में कल दोपहर एक युवक ओएचई तार की चपेट में आ गया, उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना को देख कर यहाँ मौजूद लोगों की रूह कांप गई।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फुट ओवरब्रिज से गुजर रहे युवक ने हाईटेंशन बिजली के तारों को छूने का प्रयास किया। दोपहर करीब 4:15 बजे यहां ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ठहरी हुई थी उसी समय नागपुर एंड के फुट ओवर ब्रिज से गुजर रहा अंबिकापुर के दरिमा का रहने वाले राजेश ने हाई वोल्टेज बिजली के तारों को छूने का प्रयास किया। इस कोशिश में वह ट्रेन के ऊपर गिर गया और उसका पूरा बदन झुलसने लगा। बिजली के संपर्क में आने से उसके कपड़ों में आग लग गई, और उसके शरीर से धुआं उठने लगा। इस नजारे को देखकर यहां लोगों की चीख-पुकार शुरू हो गई। किसी तरह घायल को ट्रेन की छत से उतारकर इलाज के लिए सिम्स भेजा गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।राजेश ने ऐसी हरकत क्यों की, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। लोग कयास लगा रहे हैं, कि या तो युवक खुदकुशी करना चाह रहा होगा, या फिर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होगी। वहीं रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।