महापौर एजाज ढेबर ने पैदल घूमकर वार्डो का किया निरीक्षण

0
53

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर आज जोन 5 के शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड और जोन 7 के स्वामी आत्मानंद वार्ड के निवासियों से मिले। उन्होंने वार्ड की जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश संबंधित जोन कमिश्नरों को दिए। इस दौरान वार्ड पार्षद दीपक जायसवाल और अमर बंसल सहित जोन 5 कमिश्नर अरूण धु्रव, जोन 7 कमिश्नर विनोद पांडे और संबंधित जोन अधिकारी उपस्थित थे। महापौर ने जोन 5 के शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड क्षेत्र में आमातालाब का निरीक्षण कर तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव बनाकर सक्षम स्वीकृति लेकर कार्य करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिए। महापौर ने खपरा भठ्ठी क्षेत्र के नाले का निरीक्षण किया और गंदे पानी के निकासी का स्थायी प्रबंधन करने कहा। उन्होंने नाले का विस्तारीकरण करके रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कारी तालाब के समीप बनाये गये नाले से जोड़ने शीघ्र प्रस्ताव देकर बारिश के पूर्व नाले को विस्तारित करके जोड़ने के निर्देश जोन 5 कमिश्नर को दिये। इससे खपरा भठ्ठी नाला के विस्तारीकरण के अभाव में वर्तमान में धोबी तालाब में जा रहे गंदे पानी को रोका जा सकेगा। इससे समता कॉलोनी क्षेत्र में बारिश में गंदे पानी के जल भराव को रोकने में भी सहायता मिल सकेगी।